Complaint Details

Status : Closed Closed
Complaint No
: 0145657/2022
Category : Business & Finance
Date : 30-01-2022
Subject Line : NOT RECIVED OF DEPOSIT EVEN AFTER MATURITY
     
Complainant : SWAPNIL SHIVRAJ LANJEWAR
Address : BHANDARA
     
Complainee : STARS MULTIPURPOSE COOPERTATIVE SOCIETY LTD
Address : 3rd Floor, Door No.5-9-15, Opposite A.P. Secretariat, Saifabad, Hyderabad-500063, Andhra Pradesh

 

Complaint Details
प्रति
STAR MULTIPURPOSE COOP SOC LTD,3rd Floor, Door No.5-9-15, Opposite A.P.
Secretariat, Saifabad, Hyderabad-500063,
Andhra Pradesh





विषय – पावती क्रमांक नंबर 445001151591, 445001151592 और 445001151593 के अनुसार दिसंबर 2021 को पांच वर्ष परिपक्व होने के बाद भी मूलधन व ब्याज नही मिलने के बारे मे.

. मैं इस पत्र के माध्यम से आपके कार्यालय में पुन: आवेदन कर रहा हूं कि मैंने सहारा स्टार two-64 योजना में – पावती क्रमांक नंबर 445001151591, 445001151592 और 445001151593 के अनुसार प्रति पावती रु एक लाख ( 1,00,000/- ) . 05.08.2016 को पांच साल के लिये निवेश किया है । चूंकि इन तीनों FD ने दिसंबर 2021 में पांच साल पूरे कर लिए हैं, इसलिए मुझे हर प्रमाण पत्र के अनुसार मैच्योरिटी राशि (2,29,960 /- रुपये) मिलनी चाहिए। लेकिन आपके तुमसर कार्यालय से उपरोक्त राशि प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों स्विकार नहि किये जा रहे है। मै इस बारे मे तुमसर शाखा से पत्र व्यव्हार किया है मगर मुझे रकम मिलि नहि है. इस कारण से मुझे आर्थिक और मानसिक परेशानी हो रही है।


स्वप्नील शिवराज लांजेवार
बोस नगर , तुमसर
जि. – भंडारा, मो- 8554993360

Replies


<< Back to list

 

 



X
Su Mo Tu We Thu Fr Sa